अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में बडी़ संख्या में युवाओं ने किया मतदान, डेमोक्रेट्स को दी तरजीह…

अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में बडी़ संख्या में युवाओं ने किया मतदान, डेमोक्रेट्स को दी तरजीह…

वाशिंगटन, 11 नवंबर। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में मंगलवार को पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं में बड़ी संख्या में युवा उमड़े तथा उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए वोट दिया। कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह राष्ट्रपति जो बाइडन की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ पार्टी की सोच से कहीं बेहतर प्रदर्शन की वजह है।

प्रतिष्ठित टफ्ट्स विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर इन्फोर्मेशन एंड रिसर्च ऑन सिविक लर्निंग एंड एन्गेजमेंट’ (सर्कल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अनुमानित 27 प्रतिशत युवाओं (18 से 29 वर्ष) ने 2022 में वोट दिया, जो लगभग तीन दशकों में दूसरा मध्यावधि चुनाव है जिसमें सबसे अधिक युवा मतदाताओं ने वोट दिया है। उसने कहा, ‘‘युवा अपनी चुनावी भागीदारी बढ़ा रहे हैं, आंदोलनों की अगुवाई कर रहे हैं तथा उन पर असर डालने वाले अहम मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं।’’

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी ने प्रतिनिधि सभा में थोड़ी प्रगति की है जबकि सीनेट के लिए मुकाबला कड़ा है। डेमोक्रेट्स संसद के ऊपरी सदन सीनेट पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को हुए मतदान से पहले सीनेट में दोनों दलों का 50-50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व था।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, अभी तक 435 सदस्यीय सदन में रिपब्लिकन ने 210 सीटें जीती हैं जबकि राष्ट्रपति बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने 192 सीटें जीती है। 100 सदस्यीय सीनेट में रिपब्लिकन ने अभी तक 48 जबकि डेमोक्रेट्स ने 46 सीटें जीती हैं।

एग्जिट पोल से पता चला है कि युवाओं ने डेमोक्रेट्स के पक्ष में अधिक मतदान किया है। एडिसन रिसर्च नेशनल इलेक्शन पूल एग्जिट पोल के अनुसार, युवाओं ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए डेमोक्रेट्स के पक्ष में 63 प्रतिशत तथा रिपब्लिकन के पक्ष में 35 प्रतिशत वोट दिया। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि हाल के वर्षों में, खासतौर से अश्वेत और एशियाई युवाओं ने डेमोक्रेटिक पार्टी को असाधारण सहयोग दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…