लटकाना, अटकाना, भटकाना कांग्रेस का नारा : शेखावत…
धर्मशाला,। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम किया है, वह हमेशा नये-नये सब्जनबाग दिखाने का प्रपंच रचती है, उसने वर्ष 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी यही किया था लेकिन चुनाव के बाद वहां न तो बेरोजगारी भत्ता मिला और न ही किसानों का कर्ज माफ हुआ। उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थान में घोषणा की थी कि 10 दिन में किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन आज भी राजस्थान का किसान कर्ज के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर है क्योंकि उसका कर्ज माफ नहीं हुआ और वह खुद को ठगा महसूस कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान का किसान आज सबसे महंगी बिजली, डीजल और पेट्रोल खरीदने पर मजबूर है और राजस्थान के मुख्यमंत्री यहां आकर अपने राज्य के सुशासन की बात करते हैं। आज कांग्रेस की सरकार होने के कारण राजस्थान देश की रेप कैपिटल बन चुका है और वहां के मुखिया हिमाचल प्रदेश आकर कांग्रेस सरकार के माध्यम से सुशासन देने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर ऐसे ही सब्जबाग राजस्थान में भी दिखाए गए थे लेकिन वहां एक भी व्यक्ति को अब तक इसका लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस के खोखले चरित्र को दर्शाता है, क्योंकि कांग्रेस केवल घोषणाएं करती है, लेकिन उसे यथार्थ बनाने के लिए कोई काम नहीं करती है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हिमाचल प्रदेश आकर महंगाई और बेरोजगारी की दुहाई देने को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि देश में न केवल सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में मिलता है, बल्कि राजस्थान बेरोजगारी इंडेक्स में भी देश में शीर्ष पर है। यह न केवल कांग्रेस के खोखलेपन को प्रदर्शित करता है, बल्कि इससे ज्यादा हास्यास्पद और कुछ हो भी नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान ही नहीं, बल्कि अन्य कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में केन्द्र की सरकार ने जिस तरह आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए काम किया है, उससे देश में चारों तरफ विकास की बहार चल रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने पिछले पांच वर्षों में लोगों की सेवा की है और विकास का काम किया है, उससे जनता में जबरदस्त विश्वास उत्पन्न हुआ है। यही कारण है कि हिमाचल की जनता एक बार फिर राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है और यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ता नेतृत्वहीन होकर चुनाव लड़ रहे हैं और खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।
श्री शेखावत ने महंगाई के सवाल पर कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक रूप से महंगाई बढ़ी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और हिमाचल की जयराम ठाकुर की सरकार ने महंगाई पर काबू पाने में पूर्ण सफलता प्राप्त की है। हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए जलशक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में आठ लाख 50 हजार से ज्यादा घरों में नल से पीने का पानी मिल रहा है। राज्य में जल्द ही शत-प्रतिशत घरों को नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग ने हिमाचल सरकार ने 10 जिलों में 38 वाटर शेड परियोजनाएं शुरू की हैं, जिसके माध्यम से 35 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 78 हजार से ज्यादा किसानों का लाभ मिलेगा और इस परियोजना के माध्यम से प्रदेश के 237 से ज्यादा गांवों और वहां के किसानों की आय बढ़ी है और उनके जीवन में परिवर्तन आया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…