पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन, भाजपा नेता सतीश पाल ने खरीदा पर्चा…
मैनपुरी,। मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के लिए कलक्ट्रेट पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पहले दिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन करने के लिए नहीं पहुंचा। वहीं भाजपा नेता सतीश पाल ने एक पर्चा खरीदा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट पर दोहरी बैरीकेडिंग करने के साथ ही कदम-कदम पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। नामांकन कक्ष में प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर से प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की गई।
पहले कोई भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा
कलक्ट्रेट पर टंकी की ओर स्थित द्वार से केवल अधिकारियों व कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया गया। सुबह से लेकर शाम तक प्रशासन नामांकन की पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहा। लेकिन कोई भी प्रत्याशी पहले दिन नामांकन करने के लिए नहीं पहुंचा।
दोपहर बाद भाजपा नेता सतीश पाल ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन कक्ष से एक पर्चा खरीदा। मूलरूप से कानपुर के रहने वाले सतीश पाल 2007 में कन्नौज से विधायक रहने के साथ ही बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह भाजपा में हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर वह पर्चा खरीदने आए हैं। चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला पार्टी करेगी।
एडीएम और एएसपी ने किया निरीक्षण
बृहस्पतिवार को एडीएम राम जी मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य द्वार से लेकर बैरिकेडिंग व अन्य स्थलों पर सुरक्ष के इंतजाम देखे। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि नामांकन स्थल पर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे।
भाजपा ने अब तक घोषित नहीं किया है प्रत्याशी
भले ही दस नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अब तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। ऐसे में अभी भाजपा प्रत्याशी मैदान में उतरने के बाद ही चुनावी सरगर्मियां जोर पकड़ सकेंगी। सपा प्रत्याशी व अन्य नामांकन कब करेंगे, इस संबंध में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…