राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी…
जयपुर, 10 नवंबर। राजस्थान की सरदार शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा। यह सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई है।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है, नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी और 21 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता अनुसार पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। उपचुनाव में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत 2,89,579 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इसके लिए कुल मतदान केंद्र 295 बनाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सरदारशहर (चूरू) सीट पर कांग्रेस का लंबे समय तक कब्जा रहा। इस सीट से विधायक भंवर लाल शर्मा (77) का नौ अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे सात बार विधायक रहे। राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 107, भारतीय जनता पार्टी के 71 और 13 निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट खाली है जबकि बाकी सीटें अन्य पार्टियों के पास हैं। राज्य में अगले साल यानी 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…