दिल्ली आबकारी नीति : ईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया…
नई दिल्ली, 10 नवंबर। दिल्ली की निरस्त की गई आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक शराब कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि पेर्नोद रिकार्ड के बिनोय बाबू और अरबिंदो फार्मा के शरत रेड्डी को धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अभी तक कई जगह छापे मारे हैं। एजेंसी ने सितंबर में शराब बनाने वाली कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रबंध निदेशक समीर महेन्द्रू को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने इस महीने की शुरूआत में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक के परिसर पर छापा मारा था और बाद में दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में उनसे पूछताछ की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…