लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 436 अंक लुढ़का…
नई दिल्ली, 10 नवंबर। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 436.31 अंक यानी 0.71 फीसदी लुढ़क कर 60,597.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 120.40 अंक यानी 0.66 फीसदी टूट कर 18,036.60 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ने कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर की। सेंसेक्स जहां 302.97 अंक फिसलकर 60730.58 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी भी 95.80 अंक टूट कर 18061.20 के स्तर पर ट्रेडिंग शुरू किया। आज के कारोबारी सत्र में 935 शेयरों में खरीदारी है, जबकि 935 शेयरों में बिकवाली है। हालांकि, 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है।
इसी तरह आज एशिया के अधिकांश शेयर बाजारों में लाल निशान पर खुले और गिरावट पर ही कारोबार कर रहे हैं। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.29 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा, जबकि जापान का निक्केई 0.97 फीसदी की गिरावट पर टिका है। वहीं, हांगकांग के शेयर बाजार में 1.84 फीसदी तथा ताइवान के शेयर बाजार में 0.71 फीसदी का नुकसान दिख रहा है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में 0.32 फीसदी का नुकसान दिख, जबकि चीन के शंघाई शेयर बाजार में 0.72 फीसदी की गिरावट दिख रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 151.60 अंक यानी 0.25 फीसदी लुढ़क कर 61,033.55 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का (निफ्टी) भी 45.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18,157.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…