कोर्टयार्ड बाए मैरियट ने तिरुचिरापल्ली में खोला होटल…
चेन्नई, 10 नवंबर। आतिथ्य सेवा प्रदाता ‘कोर्टयार्ड बाए मैरियट’ ने अपनी विस्तार योजना को तेज करते हुए तिरुचिरापल्ली में नया होटल खोला है। तिरुचिरापल्ली में होटल खोलने वाला यह पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है और यह देश में यह उसका 24वां होटल होगा।
मैरियट इंटरनेशनल में दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए उपाध्यक्ष राजू एलेक्स ने कहा, ‘‘इस संपत्ति का कोर्टयार्ड बाए मैरियट में स्वागत करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है, यह देश में हमारा 24वां होटल और तिरुचिरापल्ली में अंतरराष्ट्रीय आतिथ्य ब्रांड का पहला केंद्र है।’’
उन्होंने कहा कि तिरुचिरापल्ली में कंपनी का यह नया होटल देश में तेज विस्तार की उसकी यात्रा में एक अहम पड़ाव है और कंपनी नए एवं संभावनाओं से भरे बाजारों में उतर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…