पीड़ित परिजनों ने कहा- अगर पुलिस की नींद पहले ही टूट जाती तो उनकी बहन बच जाती…

पीड़ित परिजनों ने कहा- अगर पुलिस की नींद पहले ही टूट जाती तो उनकी बहन बच जाती…

नोएडा,। उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र में एक लड़के ने एक युवती को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। केवल इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने शव को जलाने से पहले ही मौके पर जाकर आरोपी गौरव को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी गौरव के कब्जे से शीतल का शव भी बरामद किया।

शीतल के परिजनों का आरोप
इस मामले में शीतल के भाई सोनू का कहना है कि गौरव उसकी बहन का काफी समय से पीछा कर रहा था। इसकी शिकायत काफी बार सेक्टर-49 कोतवाली और होशियारपुर चौकी में भी दी गई थी। उसके बावजूद भी पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती और कोई एक्शन नहीं लिया। शीतल के भाई सोनू का आरोप है कि अगर पुलिस सही समय पर इसमें एक्शन लेती तो आज उनकी बहन जिंदा होती। शीतल के परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की हत्या हुई है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने उनके ऊपर दबाव बनाकर समझौता करवाया था। पुलिस की वजह से नोएडा में आज शीतल हत्याकांड हुआ है।

क्या है पूरा मामला
यह पूरी घटना नोएडा के होशियारपुर मार्केट की है। मिली जानकारी के मुताबिक होशियापुर मार्केट की एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर गौरव अपने साथ शीतल को ले गया और वहां से नीचे धक्का दे दिया। बताया जा रहा है कि शीतल को धक्का देने से पहले गौरव ने उसके साथ विवाद किया था। शीतल को धक्का देने के बाद गौरव नीचे भागा और कहा कि यह मेरी बहन है और मैं इसको अस्पताल लेकर जा रहा हूं, लेकिन गौरव अस्पताल नहीं लेकर गया। आरोपी लड़की के शव को अपने गांव बिजनौर लेकर चला गया और वहां पर उसके शव को जलाने का प्रयास करने लगा। जिससे घटना के सारे सबूत मिट जाएं, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर गौरव को जा दबोच लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…