इंजीनियर से कार लूटने वाला गिरफ्तार…

इंजीनियर से कार लूटने वाला गिरफ्तार…

ग्रेटर नोएडा,। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इंजीनियर से कार लूट की घटना में शामिल बदमाश को सुनपुरा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक सोने की चेन, 600 रुपये, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद मिले हैं।

सेक्टर इकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे की पहचान सचिन के रूप में हुई है। आरोपी सचिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अक्तूबर को द मिलेनियम स्कूल के समीप इंजीनियर को बंधक बनाकर कार लूटी थी। लुटेरों ने इससे पहले बाइक और चेन लूट की थी। पुलिस ने एक सप्ताह पहले घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…