करंट लगने से झुलसे लाइनमैन की मौत…

करंट लगने से झुलसे लाइनमैन की मौत…

नोएडा,। बिजली के खंभे पर चढ़कर खराबी ठीक कर रहे लाइनमैन को करंट लग गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सेक्टर-50 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर उसकी मौत हो गई। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुलंदशहर में बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में काम करने वाले हृदयेश कुछ दिन पूर्व बुलंदशहर में बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे थे। इस दौरान उन्हें करंट लग गया था। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए थे। फिर उन्हें नोएडा के सेक्टर-50 में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…