निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों के स्थानांतरण पर रोक…

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों के स्थानांतरण पर रोक…

चुनाव आयोग ने लगाई रोक, पुनरीक्षण अवधि 09 नवम्बर से 05 जनवरी तक…

वाराणसी, 09 नवंबर। निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों के स्थानांतरण पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। चुनाव आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 09 नवम्बर से 05 जनवरी तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी गयी है। ये जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसका आलेख्य प्रकाशन आज बुधवार को होगा। यह कार्य 05 जनवरी, 2023 तक गतिमान रहेगा।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों यथा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उप जिलाधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी आदि) तथा बूथ लेविल आफिसर्स को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 09 नवम्बर से 05 जनवरी तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी गयी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…