हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, छह भैसों की मौत…
-भैंसों को चारा-पानी दे रहा किसान भी झुलसा, कानपुर रेफर…
-आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की कर रहे मांग…
फतेहपुर, 09 नवंबर। जिले में बुधवार की सुबह हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूट कर गिरने से एक किसान की छह भैसों की मौत हो गई। भैसों को चारा दे रहा किसान भी झुलस गया, जिसकी हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर किया गया है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने घटना की जांच कर कार्यवाही करने और शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
राधानगर थाना क्षेत्र के रमवां रोड स्थित डूडा काॅलोनी निवासी हरिओम मिश्रा (50) भैस पालन व दूध ब्रिकी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर भैसों पर गिर गया, जिससे सभी की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गयी है। वहीं, भैंसों को चारापानी दे रहे किसान हरिओम मिश्रा भी झुलस गये, जिन्हें आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ता देख चिकित्सक ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई करने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी अवधेश निगम ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि घटना की जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। राजस्व कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिससे पीड़ित परिवार को शीघ्र ही उचित मुआवजा क दिलाया जा सके।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…