बिग बॉस 16 : टीना को अपनी जगह चुनने पर शालिन पर भड़की सुंबुल…

बिग बॉस 16 : टीना को अपनी जगह चुनने पर शालिन पर भड़की सुंबुल…

मुंबई, 09 नवंबर। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नॉमिनेशन टास्क होने के बाद सुंबुल तौकीर और शालिन भनोट के बीच दरार आ गई है, दोनों के बीच लड़ाई होने लगी है।

दरअसल टास्क के बीच शालिन सुंबुल का नहीं बल्कि टीना का साथ देते नजर आए, जिससे शालिन और सुंबुल दोनों के बीच बड़ी लड़ाई हो गई। आने वाले एपिसोड में, सुंबुल ने शालिन को यह कहते हुए सुना दिया कि जब आपको दोनों (टीना और सुंबुल) में से किसी एक को चुनने की बात आती है तो आप हमेशा टीना का समर्थन करते हैं।

जिस पर शालिन जवाब देते हैं कि, ऐसा कुछ नहीं है।

सुंबुल ने शालीन को याद दिलाया कि, टीना से पहले वह उनकी दोस्त थी।

जिस पर शालिन ने कहा, न तो मैं यहां टीना के लिए हूं और न ही सुंबुल के लिए। मैं हमेशा अपने दोस्तों के साथ हूं।

रोते हुए इसके बाद सुंबुल कहती है, तुम बस जाओ और अपने दोस्तों के साथ रहो, मुझे किसी की जरुरत नही हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…