अमिताभ ने दर्शकों को सिनेमाघर में उंचाई देखने की अपील की…

अमिताभ ने दर्शकों को सिनेमाघर में उंचाई देखने की अपील की…

मुंबई, 09 नवंबर। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से अपनी आने वाली फिल्म उंचाई को सिनेमाघर में देखने की अपील की है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘ऊंचाई’ में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली और डैनी डेंजोंगप्पा भी महत्वपूर्ण भूमिका मे हैं।

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में उनकी फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्टारकास्ट से अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता फिल्म का प्रमोशन करने आए। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ का प्रमोशन किया। अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘थिएटर जाकर, टिकट खरीदकर पिक्चर देखने का जो मजा है वो कुछ और ही होता है। कृप्या करके जायेइगा थिएटर में हमारी तस्वीरें देखने, आजकल बड़ी महामारी चल रही है, कोई जा ही नहीं रहा है थिएटर में। हाथ जोड़ते हैं हम आपके, टिकट लेकर जाएइगा।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…