एमसीडी चुनाव : केजरीवाल आप नेताओं से आज मुलाकात करेंगे, रणनीति पर होगी चर्चा…

एमसीडी चुनाव : केजरीवाल आप नेताओं से आज मुलाकात करेंगे, रणनीति पर होगी चर्चा…

नई दिल्ली, 09 नवंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए योजना बनाने के वास्ते आज यानी बुधवार को पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने चार दिसंबर को होने वाले चुनाव में पार्टी की रणनीति की रूपरेखा पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक की थी।

आप कचरे के ‘‘कुप्रबंधन’’ को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है तथा मंगलवार को यहां एमसीडी चुनाव अभियान के दौरान उसने विधायकों को जनता के बीच जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया।

पार्टी ने मंगलवार को ‘‘कूड़े पर जनसंवाद’ नामक अभियान शुरू किया। 20 नवंबर तक दिल्ली के 13,682 बूथों में से प्रत्येक पर जन संवाद कराया जाएगा। एमसीडी के 250 वार्ड के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…