आस्ट्रेलिया, कजाखस्तान ने बिली जीन किंग कप में जीत के साथ आगाज किया…

आस्ट्रेलिया, कजाखस्तान ने बिली जीन किंग कप में जीत के साथ आगाज किया…

ग्लास्गो, 09 नवंबर। आस्ट्रेलिया और कजाखस्तान ने महिला टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट बिली जीन किंग कप के पहले दिन अपने अपने मुकाबले जीते। आस्ट्रेलिया 48 साल में पहली बार खिताब जीतने के प्रयास में है। उसने ग्रुप बी में स्लोवाकिया को 2.1 से हराया। स्टोर्म सैंडर्स और एला टोमजानोविच ने अपने अपने एकल मुकाबले जीते।

कजाखस्तान ने ग्रुप सी में इसी अंतर से ब्रिटेन को हराया। यूलिया पुतिनत्सेवा और विम्बलडन चैम्पियन एलेना राइबाकिना ने अपने अपने एकल मैच जीते। पहले फेड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया ने 1964 से 1974 के बीच सात खिताब जीते हैं।

सैंडर्स ने विक्टोरिया कुजमोवा को 6.4, 6.3 से हराया जबकि एला ने अन्ना कैरोलिना एस को 6.1, 6.2 से मात दी। कुजमोवा और टेरेजा मिहालिकोवा ने युगल में सैंडर्स और एलेन पेरेज को हराया।

दूसरे मैच में पुतिनत्सेवा ने कैटी बूल्टेर को 4.6, 6.3, 6.2 से शिकस्त दी जबकि राइबाकिना ने हैरियट डार्ट को 6.1, 6.4 से हराया। युगल में राइबाकिना और अन्ना डानिलिना को ओलिविया निशोल्स और एलिशिया बर्नेट ने 7.5, 6.3 से हराया।

टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें तीन तीन के चार समूहों में बांटा गया है। हर मुकाबले में दो एकल और एक युगल मैच होगा। ग्रुप विजेता सेमीफाइनल खेलेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…