आईएफएससीए अगले साल की शुरुआत से भारतीय स्टार्टअप को फिनटेक अनुदान देगा…
सिंगापुर, 08 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) अगले साल की रुआत से भारत में नवाचार करने वालों को फिनटेक अनुदान देगा।
आईएफएससीए के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जोसेफ जोशी ने कहा कि भारतीय फिनटेक (प्रौद्योगिकी आधारित वित्तीय कंपनियां) ने फिनटेक प्रोत्साहन योजना, 2022 के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। इसमें छह प्रकार के अनुदान दिए जाने हैं।
उन्होंने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल (एसएफएफ) के मौके पर कहा, ”हमारे पास एक वाह्य समिति है, जो इन आवेदनों पर विचार करेगी। शायद अगले साल की शुरुआत से अनुदान मिलना शुरू हो जाएगा।” एसएफएफ का आयोजन 2-4 नवंबर 2022 के बीच किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…