कीनिया के चेबेट और लोकेडी ने न्यूयॉर्क मैराथन जीती…

कीनिया के चेबेट और लोकेडी ने न्यूयॉर्क मैराथन जीती…

न्यूयॉर्क, 07 नवंबर। कीनिया के इवांस चेबेट और शेरोन लोकेडी ने अपने पदार्पण पर ही रविवार को यहां क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में न्यूयॉर्क मैराथन का खिताब जीता। इन दोनों ने अपेक्षाकृत गर्म दिन में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा। चेबेट ने दो घंटे, आठ मिनट और 41 सेकेंड में दौड़ पूरी करके पहला स्थान हासिल किया। वह दूसरे स्थान पर रहे इथियोपिया के शूरा किताटा से 13 सेकंड आगे रहे। पुरुषों की दौड़ में तब हड़कंप मच गया जब 21 मील की दूरी पूरी करने के बाद ब्राजील के धावक डेनियल डो नैसिमेंटो नीचे गिर गए। आयोजकों ने बाद में बताया कि वह ठीक है। नैसिमेंटो ने तब बढ़त बना रखी थी। अमेरिका का कोई भी धावक फिर से खिताब जीतने में नाकाम रहा। अमेरिका ने 2009 के बाद न्यूयॉर्क मैराथन का खिताब नहीं जीता है। महिला वर्ग में यह लोकेडी की पहली मैराथन थी जिसमें उन्होंने बाजी मारी। उन्होंने दो घंटे, 23 मिनट और 23 सेकंड का समय लिया तथा इजराइल की लोना केमताई सालपेटर को पीछे छोड़ा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…