बिग बॉस 16 : निमृत कौर अहलूवालिया ने प्रियंका चौधरी को दी गालियां…

बिग बॉस 16 : निमृत कौर अहलूवालिया ने प्रियंका चौधरी को दी गालियां…

मुंबई, 07 नवंबर। बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में प्रियंका चौधरी और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच तीखी नोकझोंक होती दिखाई देगी। ऐसा नही है कि दोनो पहली बार बहस करती दिखेगी लेकिन इस बार लड़ाई में कई हदें भी पार होगी।

दोनों को पहले से ही खाने को लेकर बहस करते देखा गया, प्रियंका ने कम खाना मिलने के खिलाफ आवाज उठाई थी और निमृत ने उसे यह कहा कि ऐसी चीजें चीप हैं। इसके साथ ही निमृत को गलत भाषा का इस्तेमाल करते भी देखा गया।

प्रियंका और उसके दोस्त अंकित गुप्ता को परोसे जाने वाले खाने के हिस्से को लेकर गरमागरम लड़ाई शुरू हुई, लड़ाई एक बदसूरत पक्ष लेती है, जब निमृत कहती है कि वह उसे थप्पड़ मारेगी और वह प्रियंका को गाली देती भी नजर आई।

बाद में, प्रियंका और अंकित के बीच भी इस मुद्दे पर थोड़ी बहस हो जाती है परंतु दोनों चीजों को ठीक कर लेते हैं। देखना होगा आगे यह लड़ाई कहां तक जाती है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…