दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा…
नलबाड़ी (असम), 07 नवंबर। नलबाड़ी जिला के मुकालमुआ के आदाबारी पहरा पुलिस चौकी इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पहरा पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
स्थानीय लोगों ने सोमवार को बताया कि बीती रात आदाबारी के अनंत कलिता अपनी पत्नी अनीता कलिता के साथ बागेश्वरी मंदिर से पैदल अपने घर जा रहे थे। इस दौरान गांव के ही हेमंत ठाकुरिया ने जानबूझकर स्विफ्ट कार (एएस-01एवी-1848) से दोनों को ठोकर मारकर हत्या करने की कोशिश की।
घटना के बाद दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आदाबारी पहरा पुलिस चौकी हाजो पुलिस के सहयोग से हाजो के बर्नी से हेमंत को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर मुकालमुआ थाने में भेज दिया।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पहरा चौकी का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद आदाबारी पहरा पुलिस चौकी प्रभारी तरनी दास ने घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के बाद परिस्थिति शांत हुई। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…