महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की करोड़ों की संपत्ति स्थाई रूप से जब्त होगी…

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की करोड़ों की संपत्ति स्थाई रूप से जब्त होगी…

-प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू की प्रक्रिया, न्यायिक प्राधिकरण ने दी हरी झंडी…

मुंबई, 05 नवंबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की करोड़ों रुपये की संपत्ति स्थाई रूप जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें कुर्ला का गोवावाला कंपाउंड, तीन फ्लैट, बांद्रा के दो फ्लैट, उस्मानाबाद जिले में 147 एकड़ भूमि और परिवार की सॉलिडस इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल है।

ईडी ने मलिक को फरवरी में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार उनकी संपत्ति को अस्थाई रूप से जब्त किया था। तब से वह न्यायिक हिरासत में है। अदालत के आदेश पर इलाज के लिए वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मलिक ने संपत्ति जब्त करने को कोर्ट में चुनौती दी थी। तब ईडी ने न्यायिक प्राधिकरण से कानूनी सलाह ली। प्राधिकरण ने ईडी की कार्रवाई को सही ठहराया। तब ईडी ने इसे स्थाई रूप से जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए न्यायिक प्राधिकरण से दोबारा कानूनी सलाह मांगी। प्राधिकरण ने ईडी को इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने ईडी के इस कदम को जरूरत से ज्यादा तेज बताया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…