दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के…
नई दिल्ली, 04 नवंबर। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार दबाव की स्थिति में काम करता नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बिकवाली के दबाव के कारण लगातार लाल निशान में बने हुए हैं। निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स के कारण घरेलू शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत दबाव में की थी। बीच में कुछ देर के लिए सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने उछाल भरने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से दोनों ही सूचकांक नीचे गिरकर कारोबार करने लगे। सुबह 11 बजे तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,878 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,115 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 763 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 19 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फाइनेंस 3.57 प्रतिशत से लेकर 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प. डिवीज लेबोरेट्रीज, इंफोसिस, बीपीसीएल और डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.90 प्रतिशत से लेकर 1.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज 138.14 अंक टूटकर 60,698.27 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही सेंसेक्स उछलकर 60,989.41 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक में तेज गिरावट आने लगी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे सेंसेक्स 157.04 अंक की कमजोरी के साथ 60,679.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज सांकेतिक मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी आज 0.70 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,053.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही पहले मिनट में ही ये सूचकांक उछलकर 18,108 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद चौतरफा बिकवाली के कारण निफ्टी भी लगातार गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 बजे ये सूचकांक 26.10 अंक की कमजोरी के साथ 18,026.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 281.26 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,555.15 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 54.80 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,997.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 69.68 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,836.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 30.15 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,052.70 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..