उपमुख्यमंत्री ने खिचड़ीपुर स्थित बस्ती विकास केंद्र का किया निरिक्षण…
नई दिल्ली, । उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया में गुरुवार को खिचड़ीपुर, 6 ब्लॉक स्थित बस्ती विकास केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उपमुख्यमंत्री ने पाया कि बस्ती विकास केंद्र लम्बे समय से बंद है और स्थानीय लोग अपने आयोजनों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। निरीक्षण के दौरान सिसोदिया ने पाया कि इस केंद्र को मरम्मत की भी जरुरत है।
इसपर उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि केंद्र के मरम्मत के सभी पहलुओं पर तुरंत काम करते हुए एक सप्ताह के भीतर इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाये ताकि लोग पहले कि तरह इसका उपयोग कर सके और विभिन्न आयोजन कर सकें।
सिसोदिया ने कहा कि,ये बस्ती विकास केंद्र काफी समय से बंद था और जनता की मांग थी कि सामुदायिक-सार्वजानिक कार्यक्रमों व आस-पास के नागरिकों के उपयोग के लिए इसे खोला जाये ताकि जनता इसका बेहतर ढंग से उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि जनता कि इस मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बस्ती विकास केंद्र को वापिस खोला जा रहा है। इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि जरुरी मरम्मत करते हुए सप्ताह भर के भीतर इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाए।
आसपास की जनता इससे काफी खुश है। लोगों ने बताया कि लम्बे समय से यह बस्ती विकास केंद्र बंद रहा है लेकिन ख़ुशी कि बात है कि उपमुख्यमंत्री ने इसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारीयों को त्वरित कारवाई करते हुए इसे खोलने के निर्देश दिए है। लोगों ने कहा कि इसके खुलने से हमें बहुत फायदा होगा और कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कहीं दूर जाने कि जरुरत नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि खिचड़ीपुर स्थित ये बस्ती विकास केंद्र का पहले यह एक एनजीओ को दिया गया था। एनजीओ द्वारा इसका सही से इसका संचालन नहीं किया जा रहा था और यह बस्ती विकास केंद्र काफी समय से बंद था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..