बीजेपी ने शेयर किया सीएम केजरीवाल का पुराना वीडियो, प्रदूषण को लेकर खड़े किए सवाल…

बीजेपी ने शेयर किया सीएम केजरीवाल का पुराना वीडियो, प्रदूषण को लेकर खड़े किए सवाल…

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर विरोधियों को लेकर बीजेपी ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने सीएम केजरीवाल का एक पुराना वीडियो शेयर कर सवाल उठाए। बता दें कि प्रदूषण को लेकर दिल्ली, पंजाब सहित पूरा उत्तर भारत इससे परेशान है।

दरअसल, पंजाब में पराली जलने के कारण दिल्ली में बढ़े प्रदूषण स्तर को भाजपा ने दिल्ली व पंजाब की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि पराली जलाने से रोकने के उपायों को अमल में लाने से आपको कौन रोक रहा है?

केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा श्रीमान, अब आपको पंजाब की पराली समस्या के इन उपायों को अमल में लाने से कौन रोक रहा है? इस ट्वीट में उन्होंने दो मिनट की एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलग-अलग जगहों की क्लीपिंग है। इनमें सीएम द्वारा पराली जलाने को लेकर किए जाने वाले उपाए और पंजाब में आप की सरकार नहीं रहते हुए वहां पराली जलाने पर मौजूदा सरकार को घेरते हुए सवाल खड़े किए हैं।

बता दें कि दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाए जाने का हिस्सा गुरुवार को बढ़कर 38 फीसद हो गया और विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में छाई कोहरे की मोटी परत के पीछे यही वजह है। पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि से राजनीतिक वाकयुद्ध छिड़ गया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि पंजाब में 2021 की तुलना में इस साल पराली जलाने की घटनाएं 19 फीसद बढ़ गयी है और यह भी कि आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी को गैस चैंबर बना दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को जवाबदेह ठहराया और कहा कि ”यदि वह वायु प्रदूषण नियंत्रित नहीं कर सकती है”, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। चार सौ से ऊपर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर माना जाता है और वह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है एवं पहले से बीमार लोगों पर बहुत बुरा असर डालता है।

शिकागो विश्वविद्यालय के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट की से जारी वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक के अनुसार दिल्ली के लोगों की जीवन प्रत्याशा घटिया वायु गुणवत्ता के चलते 10 साल घट गयी है। पंजाब में बुधवार को पराली जलाने की 3,634 घटनाएं हुई थीं जो इस मौसम में इस तरह की यह सबसे अधिक घटनाएं हैं। मंगलवार को ऐसी 1842, सोमवार को 2132, रविवार को 1761, शनिवार को 1898 और शुक्रवार को 2067 घटनाएं हुई थीं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..