वैक्सीनेशन बिना कुत्तों का पंजीकरण कराने पहुंच रहे…
गाजियाबाद,। वैक्सीनेशन नहीं होने पर कुत्तों का पंजीकरण नहीं होगा। कुछ लोग वैक्सीनेशन कराए बिना पंजीकरण के लिए निगम दफ्तर पहुंच रहे हैं। निगम ने पिछले एक सप्ताह में 10 से ज्यादा आवेदन निरस्त किए हैं।
नगर निगम ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। पंजीकरण नहीं होने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। जुर्माना लगने के बाद से पंजीकरण कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। 3800 लोग अभी तक कुत्तों का पंजीकरण करा चुके हैं। लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो वैक्सीनेशन नहीं करा रहे और पंजीकरण के लिए निगम दफ्तर पहुंच रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है, लेकिन निगम ने स्पष्ट कर दिया कि वैक्सीनेशन बिना पंजीकरण नहीं होगा। वैक्सीनेशन नहीं होने पर आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं। इसके अलावा रॉटविलर और पिटबुल नस्ल के कुत्तों के लिए वैक्सीनेशन के साथ नसबंदी कराना भी अनिवार्य है। निगम के पशु एवं कल्याण अधिकारी डा. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि नियमों का पालन करने वाले लोगों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। पंजीकरण के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। बिना वैक्सीनेशन वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…