शक्तिमान’ बने सिद्धांत चतुर्वेदी, वायरल हुआ वीडियो…
मुंबई, 02 नवंबर। इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ को लेकर चर्चा में बने हुए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह सुपरहीरो शक्तिमान के अवतार में नजर आ रहे हैं। सिद्धांत का यह वीडियो हेलोवीन डे का है, जिसका बीटीएस वीडियो सिद्धांत चतुर्वेदी ने फैंस के साथ साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धांत ने कैप्शन में लिखा-‘सॉरी शक्तिमान!’
सिद्धांत द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो की शुरुआत दूरदर्शन के लोगो के साथ हुई, जिसमें पहले सिद्धांत गंगाधर (शक्तिमान का दूसरा रूप) बनकर आते हैं, और इधर-उधर देखते हैं और फिर वह शक्तिमान बन जाते हैं। एंड में वह बीटीएस वीडियो में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि शक्तिमान की पैंट फट गई, इस वजह से बीच में हमें…इसके बाद ये वीडियो ब्लैकआउट हो जाता है। फैंस सिद्धांत के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनसे बड़े पर्दे पर भी शक्तिमान का किरदार निभाने की अपील कर रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करेंगे तो सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म भूत पुलिस के अलावा जल्द ही फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी अभिनय करते नजर आयेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…