ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत…

ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत…

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश),। बाराबंकी जिले में सतरिख क्षेत्र के संदौली गांव में ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ के गोमतीनगर थानाक्षेत्र में डिगडिगा निवासी रंजीत कुमार का पुत्र हरिकेश (10) अपनी मां सुमन के साथ बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के संदौली गांव में अपने नाना बुधराम के यहां भैया दूज के मौके पर आया था और तब से वह यहीं पर था। सूत्रों के अनुसार वह सोमवार को पड़ोस में रहने वाले आयुष (नौ) के साथ खेलते-खेलते खेतों की ओर निकल गया।

उन्होंने बताया कि देर शाम कुछ ग्रामीणों ने गांव के पास से गुजरी रेल पटरी के किनारे हरिकेश और आयुष के शव देखे। उनके अनुसार सतरिख पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। सतरिख के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि बच्चे खेलते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…