कुवैत की जज़ीरा एयरवेज 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम से उड़ान सेवा शुरू करेगी…

कुवैत की जज़ीरा एयरवेज 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम से उड़ान सेवा शुरू करेगी…

तिरुवनंतपुरम, 28 अक्टूबर। कुवैत की जज़ीरा एयरवेज 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू करेगी। यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुवैत एयरवेज की जज़ीरा की सेवा के पहले चरण में सप्ताह में दो दिन उड़ान का संचालन करेगी। उन्होंने बताया कि उड़ान सोमवार और बुधवार को 2.50 बजे तिरुवनंतपुरम से स्थानीय समयानुसार 5.55 बजे कुवैत पहुचेंगी। उन्होंने कहा कि उड़ान कुवैत से शाम 6.25 बजे रवाना होकर 2.05 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी है। इस सेवा के लिए 160 यात्रियों की क्षमता वाले 320 विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा। केरल के लिए जज़ीरा की यह दूसरी सेवा होगी। इस सेवा के जरिए केरल और तमिलनाडु के यात्री कम किराये में कुवैत पहुंच सकेंगे। उड़ान के लिए बुकिंग शुरु कर दी गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…