मुंबई: दो स्टेशनों के बीच तकनीकी खराबी से मध्य रेलवे की सेवा बाधित…
मुंबई,। मुंबई में अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी की वजह से मध्य रेलवे की लोकल सेवा बाधित हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही मध्य रेलवे की टीम मौके पर पहुंच कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। लेकिन मध्य रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि गुरुवार सुबह छह बजकर 34 मिनट पर अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी आ गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही मरम्मत टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। बहुत जल्द सेवा बहाल जाएगी।
हालांकि इन तकनीकी दिक्कतों के चलते मध्य रेलवे का शेड्यूल पूरी तरह चरमरा गया है। सीएसएमटी और कर्जत जाने वाली कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसलिए यात्री फिलहाल बदलापुर स्टेशन पर लोकल का इंतजार कर रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस शेड्यूल को पटरी पर आने में कितना समय लगेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…