बक्सर में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक घायल…

बक्सर में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक घायल…

बक्सर, 25 अक्टूबर। बिहार में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के परसदा गांव निवासी रोहित चौधरी (17) तथा मनीष चौधरी (19) बाइक पर सवार होकर जलहरा की तरफ जा रहे थे। रसीन गांव के समीप साइकिल सवार को टक्कर मारते हुये दोनो युवक जलहरा-कौवाखोज नहर में जा गिरे। इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गयी जबकि साइकिल सवार घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्ति को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…