शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर की कारोबार की शुरुआत…
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। दीपावली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग की शानदार तेजी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में संभलकर कारोबार करता नजर आ रहा है। हालांकि आज कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स ने उछलकर 60 हजार अंक के ऊपर जाकर और निफ्टी ने 17,800 अंक से ऊपर जाकर कारोबार की शुरुआत की। लेकिन शुरुआती कारोबार में ही दोनों सूचकांक इस स्तर से नीचे फिसल गए।
पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट में कुल 1,857 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 807 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, वहीं 1,050 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बने हुए थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 12 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स में 2.10 प्रतिशत से लेकर 1.36 प्रतिशत तक की तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर नेस्ले, यूपीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.75 प्रतिशत से लेकर 1.16 प्रतिशत तक की कमजोरी बनी हुई थी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 171.30 अंक की मजबूती के साथ 60,002.96 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स लाल निशान में गिरकर 59,752.34 अंक तक पहुंच गया। इस तेज गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स कुछ ही देर में दोबारा हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 73.93 अंक की मजबूती के साथ 59,905.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 77.55 अंक की छलांग लगाकर 17,808.30 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी पहले 10 मिनट में ही ओपनिंग लेवल से करीब एक सौ अंक गिरकर लाल निशान में 17,708.75 अंक तक पहुंच गया। लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से निफ्टी को भी सहारा मिला और थोड़ी देर बाद ही ये सूचकांक वापस हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 20.90 अंक की मजबूती के साथ 17,751.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 49.81 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,781.85 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 27.50 अंक यानी 0.16 प्रतिशत चढ़ कर 17,763.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले कल दिवाली के मौके पर हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 524.51 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,831.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 154.45 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,730.75 अंक के स्तर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…