अकरम, वकार और मिस्बाह ने एक सुर में कहा- टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान है यह खिलाड़ी…

अकरम, वकार और मिस्बाह ने एक सुर में कहा- टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान है यह खिलाड़ी…

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। टीम इंडिया ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। मेलबर्न में खेले गए सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में एक वक्त टीम इंडिया 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन उसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 113 रन जोड़े। हालांकि हार्दिक गेम को फिनिश नहीं कर पाए और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बाबर को कैच थमा कर आउट हो गए। उन्होंने 40 रन की पारी खेली।

मैच के बाद विराट कोहली ने भी कहा था कि हार्दिक ने उन्हें दबाव की स्थिति में शांत रहने में मदद किया था। अब पाकिस्तान के पूर्व लीजेंड जिसमें वकार यूनुस, वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक शामिल हैं। सबने एक सुर में हार्दिक पांड्या की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में वो टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं।

मिस्बाह ने ए स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि “हार्दिक पांड्या को अगल आप देखें उसने पहली दफा आइपीएल की कप्तानी की थी और उन्होंने आइपीएल जीती। उससे पता चलता है कि वह दबाव को किस तरह झेल सकता है? खासतौर से टीम में उसका फिनिशर को रोल है और इस रोल में आप तभी फिट हो सकते हैं जब आप मानसिक रूप से स्ट्रोंग हो और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह गेम को अच्छी तरीके से रीड कर रहे थे।”

मिस्बाह को बीच में रोकते हुए वकार ने कहा “मैं सरप्राइज्ड नहीं होऊंगा अगर वो भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान होंगे।” अकरम ने कहा कि “पहले वो आइपीएल में कप्तान बना वहां जीता और अब टीम इंडिया का एक फोर्स है। वह कप्तान को भी सलाह देता है।”

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…