रामनगर अस्पताल में भर्ती हत्यारोपित बंदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागा…
वाराणसी,। रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में टीबी के इलाज के लिए भर्ती बंदी लल्लू केवट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। रविवार की देर रात इसकी जानकारी जब पुलिस कर्मियों को हुई तो हड़कम्प मच गया। पुलिस कर्मियों ने अफसरों को इसकी जानकारी देकर लल्लू केवट की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व भी लल्लू सोनभद्र जिला अस्पताल की पैथोलॉजी के पास से गायब हो गया था, लेकिन सोनभद्र पुलिस ने कुछ ही घंटों में लल्लू को बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया था।
सोनभद्र जिले के चोपन थाना के नवतोलिया निवासी लल्लू केवट पर हत्या का आरोप है। अप्रैल 2020 से लल्लू इस मामले में सोनभद्र के जिला कारागार में निरुद्ध था। उसे टीबी की बीमारी है। बीमारी के इलाज के लिए 21 अक्टूबर को उसे रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी निगरानी के लिए सोनभद्र जिले के चार पुलिस कर्मी लगाए गए थे। रविवार की रात 12:30 बजे के बाद निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों को सोता देख कर बंदी लल्लू केवट अस्पताल से भाग निकला। कुछ देर बाद उसे बिस्तर पर न देख कर निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अपने अफसरों के साथ ही रामनगर थाने की पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके निर्देश पर वाराणसी, चंदौली जिले में पुलिस टीम लल्लू की तलाश में जुट गई है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…