सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत…

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत…

मेरठ,। जिले के मवाना थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। इनमें एक युवक की जल्दी ही शादी होने वाली थी। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के सोमवार को शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

मवाना नगर के गुड़ मंडी निवासी व्यापारी मुकेश अग्रवाल का 25 वर्षीय पुत्र अक्षित अग्रवाल अपने दोस्त हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव रठोरा कलां निवासी 27 वर्षीय साहिल नारंग के साथ रविवार देर रात विटारा ब्रेजा कार से मेरठ से आ रहे थे। मवाना में मेरठ रोड पर राज आईटीआई के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत करके दोनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाहद दोनों को अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और शवों को सौंपने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया। मवाना इंस्पेक्टर अनिल शाही का कहना है कि कार की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया तो शवों को उन्हें सौंप दिया गया। सोमवार को दोनों का उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दीवाली के त्योहार पर दो मौत होने से कोहराम मचा हुआ है। एक मृतक साहिल नारंग की जल्दी ही शादी होने वाली थी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…