मोदी ने गुजरात में संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की…

मोदी ने गुजरात में संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की…

केवडिया (गुजरात), 20 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने गुतारेस के साथ लंबी बातचीत की, जो बुधवार से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।

प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) की शुरुआत करेंगे।

मिशन का उद्देश्य त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है।

गुतारेस मोढेरा गांव का भी दौर करेंगे, जिसे हाल में देश का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया गया था और वह गांव की महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे।

गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित मोढेरा में सबसे पुराना सूर्य मंदिर है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…