गोताखोरों की टीम के हांथ खाली, दूसदे दिन नहीं लगा बच्चे का सुराग…

गोताखोरों की टीम के हांथ खाली, दूसदे दिन नहीं लगा बच्चे का सुराग…

मासूम बच्चे का दूसरे दिन सुराग न लगने से परिजनों का बुरा हाल…

मलिहाबाद, लखनऊ। बेहता नाले मे डूब बच्चे को दूसरे दिन भी गोताखोरों की टीम के साथ ग्रामीण इधर-उधर ढूंढ़ते रहे। लेकिन देर शाम तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गौन्दा मुअज्जमनगर निवासी रामभजन का 6 वर्षीय पुत्र शिवा मंगलवार अपरान्ह करीब साढ़े 3 बजे भैंस को पकडे बेहता नाले मे चला गया था। जिसे ग्रामीणों एवं पुलिस मंगलवार देर शाम तक बेहता नाले मे खोजती रहीं। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था। दूसरे दिन बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने एक बार फिर बेहता नाले मे डूबकी मार-मारकर शिवा को तलाशती रही लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमें भी बेहता नाले मे शिवा को देर शाम तक तलाशती रहीं, लेकिन उसका कहीं भी अभी तक सुराग नहीं लग सका है। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…