रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे मजबूत होकर 82.34 प्रति डॉलर पर पहुंचा…

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे मजबूत होकर 82.34 प्रति डॉलर पर पहुंचा…

मुंबई, 19 अक्टूबर। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती से निवेशकों की धारणा को मिले समर्थन ने बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत कर 82.34 के भाव पर पहुंचा दिया।

हालांकि विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का निकासी का सिलसिला जारी रहने से रुपये की तेजी पर हल्की रोक लगी।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.32 प्रति डॉलर के भाव पर मजबूती के साथ खुला लेकिन जल्द ही यह थोड़ा कमजोर होकर 82.34 पर आ गया। इस तरह शुरुआती कारोबार में यह पिछले भाव के मुकाबले छह पैसा मजबूत रहा।

पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.40 के भाव पर बंद हुआ था।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरकर 112.06 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.59 प्रतिशत बढ़कर 90.56 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 382.43 अंक चढ़कर 59,343.03 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 98.45 अंक की बढ़त के साथ 17,585.40 अंक पर पहुंच गया।

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से बिकवाली का सिलसिला जारी रखा है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 153.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…