दीपावली पर्व को नशा,जुआ एवं प्रदूषण मुक्त मनाने का ज्योति बाबा का आवाहन…
घरेलू हिंसा के लिए नशा जिम्मेदार…ज्योति बाबा…
पवित्र दीपावली पर्व पर नशा का सेवन कर पाप के भागीदार ना बने…ज्योति बाबा…
कानपुर/लखनऊ। 2015-16 में कराए गए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में इस बात का उल्लेख किया गया है कि भारत में 15 से 49 आयु वर्ग की 30 फ़ीसदी महिलाओं को 15 साल की आयु से ही शारीरिक हिंसा का सामना नशे के कारण करना पड़ा है और उसी आयु वर्ग की 6 फ़ीसदी महिलाओं को उनके जीवन काल में कम से कम एक बार यौन हिंसा का सामना इसी नशे के चलते भी करना पड़ा है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया व सोशल ऑडिट उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में धनतेरस दीपावली भैया दूज पर्व को जुआ,नशा व प्रदूषण मुक्त बनाने के आवाहन हेतु आयोजित मानव श्रृंखला के समापन पर हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि आम तौर पर घर की बदनामी के डर से काफी बड़ी संख्या में नशे की हिंसा के मामले दर्ज ही नहीं हो पाते हैं, नशे के चलते महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा सचमुच देश की एक बड़ी समस्या है जिसे तत्काल हल करने का ठोस प्रयास शुरू ना किया गया तो परिवार विखंडन प्रक्रिया और तेज हो जाएगी,तब शायद इसका उपचार असंभव हो जाएगा। ज्योति बाबा ने आगे कहा कि नशा,जुआ व दहेज बड़े कारण महिला हिंसा,शोषण,अत्याचार के बन चुके हैं इसके चलते बच्चों को भी गंभीर अमानवीय व्यवहार सहना पड़ रहा है। रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य कमरुद्दीन उर्फ जुगनू ने कहा कि हमारे समाज में हिंसा फूट रही है यह लगभग कहीं कम और कहीं ज्यादा मौजूद है और कहीं ना कहीं यह विस्फोट हमारे घरों के दरवाजों के ठीक पीछे हैं आधुनिक समाज में घरेलू हिंसा का कोई स्थान नहीं है। नशा मुक्त समाज के राजू रावत व जिला प्रभारी बाराबंकी सुमित राज ने कहा कि दीपावली पर्व को नशा,जुआ,हिंसा और प्रदूषण मुक्त मना कर देश और दुनिया में सनातन हिंदू संस्कृत का गौरव बढ़ाएं। प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह,वूमेन एक्टिविस्ट गीता पाल व सोशल ऑडिट टीम की प्रीति सोनी ने संयुक्त रूप से कहा कि नशे के कारण वह व्यक्ति ऐसे व्यक्ति से हिंसा करता है जिसके साथ हम एक रिश्ते में हैं जैसे पत्नी,पति,बेटा,बेटी,मां,पिता,दादा-दादी या अन्य पारिवारिक सदस्य हो सकते हैं। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को नशा,जुआ,प्रदूषण और हिंसा मुक्त पर्व दीपावली मनाने का संकल्प कराया। अन्य प्रमुख कुंदन सैनी,अमीना खातून,रंजना कुमारी,शिव कुमार,अंजनी कुमार,कृष्ण कुमार तिवारी,संजय सिंह,मिथिलेश कुमार, प्रदीप कुमार इत्यादि थे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…