मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को गंगा में विसर्जित की जाएंगी…
इटावा (उत्तर प्रदेश), 18 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को प्रयागराज में गंगा नदी में विसर्जित की जाएंगी। पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इसके पहले यादव के बड़े बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहु व पूर्व सांसद डिंपल यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष व छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने सोमवार को हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री की अस्थियों का विसर्जन किया था।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश अपने परिजनों के साथ पिता का अस्थि कलश लेकर बुधवार सुबह 11 बजे हवाई जहाज से सैफई हवाई पट्टी से संगम तट प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।
अखिलेश यादव के निजी सचिव ने बताया कि अस्थि विसर्जन के उपरांत शाम को परिवार के सभी लोग सैफई लौट आएंगे।
सोमवार को अखिलेश, डिंपल और शिवपाल समेत परिवार के अन्य सदस्य जब सैफई से हरिद्वार रवाना हुए तो वहां मौजूद लोगों ने ‘अलविदा नेताजी’, ‘नेताजी अमर रहे’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी का नाम रहेगा’ के नारे लगाए।
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। वह 82 वर्ष के थे। उनकी अंत्येष्टि 11 अक्टूबर को इटावा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव सैफई में की गयी थी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…