यात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 6 की मौत…
रुद्रप्रयाग, 18 अक्टूबर। उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रुद्रप्रयाग केदारनाथ से पहले गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। जानकारी मिली है कि इस हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। जिसमें दो पायलट और 4 यात्री सवार थे। सभी के मारे जाने की खबर है। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है।
बांसबाड़ा में हेलीकॉप्टर क्रैस होने की खबर पर रुद्रप्रयाग डीआईपी एसपी ने कहा कि खबर मिली है। पूरी जानकारी का इंतजार है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना कर दी गई है। गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है।
आपको बता दें इससे पहले भी केदारनाथ में लगातार हेलीकॉप्टर क्रैश होते रहे हैं। 2013 की आपदा के बाद से हेलीकॉप्टर कंपनियों ने कोई सबक नहीं लिया है। बेतरतीब तरीके से हेलीकॉप्टर उड़ाए जाते हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…