स्कॉटलैंड ने पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया…
होबार्ट,। टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंग राउंड में होबार्ट में पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हरा दिया है। यह टूर्नामेंट का तीसरा मैच था। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं, स्कॉटलैंड की कप्तान रिची बेरिंग्टन कर रहे थे।
स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 160 रन बनाए। जॉर्ज मुंसी ने 53 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। इससे पहले रविवार को नामीबिया ने एशियन चैंपियंस श्रीलंका को हराया था। वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच इस मैच से पहले एक भी टी20 मैच नहीं खेला गया था। दोनों पहली बार इस फॉर्मेट में आमने-सामने थे। स्कॉटलैंड ने पूर्व विश्व चैंपियन को चौंकाते हुए जीत दर्ज की और ग्रुप-बी में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत शानदार रही। मुंसी और माइकल जोन्स ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। जोन्स 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद माइकल क्रॉस तीन रन, कप्तान बेरिंग्टन 16 रन, मैकलॉयड 23 रन और लीस्क चार रन बनाकर आउट हुए। इस बीच मुंसी ने अर्धशतक पूरा किया। वह 53 गेंदों में नौ चौके की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा क्रिस ग्रीव्स ने 11 गेंदों में 16 रन की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, ओडियन स्मिथ को एक विकेट मिला।
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। 77 रन तक टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे। काइल मेयर्स 20 रन, एविन लुईस 14 रन, ब्रैंडन किंग 17 रन, कप्तान निकोलस पूरन चार रन, शामराह ब्रूक्स चार रन और रोवमन पॉवेल पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जेसन होल्डर ने 33 गेंदों में 38 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज को 100 रन के पार पहुंचाया। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इनके अलावा अकील हुसैन एक रन और अल्जारी जोसेफ खाता भी नहीं खोल सके। ओडियन स्मिथ पांच रन बनाकर आउट हुए। ओबेड मैकॉय दो रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट ने तीन विकेट लिए। वहीं, ब्रैड व्हील और माइकल लीस्क को दो-दो विकेट मिले। जोश डेवी और साफयान शरीफ को एक-एक विकेट मिला।
वेस्टइंडीज की टीम सुपर-12 राउंड के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। ऐसे में उसे क्वालिफाइंग राउंड खेलना पड़ रहा है। वहीं, आज ही चौथे मैच में जिम्बाब्वे के सामने आयरलैंड की चुनौती होगी। इन चारों में से सिर्फ दो टीमें ही सुपर-12 में जा सकेंगी। वहीं, दो टीमें ग्रुप-ए से मिलेंगी। स्कॉटलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन किया था। उसने अपने सभी तीनों मैच जीते थे। इस बार देखना है कि वह अपने प्रदर्शन को दोहरा पाती है या नहीं। इस हार के बाद विस्फोटक खिलाड़ियों से सजी वेस्टइंडीज टीम को एक ग्रुप के तौर पर खेलना होगा। पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि वेस्टइंडीज के कुछ ही खिलाड़ी एक मैच में चलते हैं। ऐसे में टीम हार जाती है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…