कुशीनगर के फाजिलनगर में दो सौ करोड़ की लागत की लगेगी शराब फैक्ट्री : मिलेगा साढ़े सात सौ लोगों को रोजगार…
कुशीनगर,। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में फाजिलनगर क्षेत्र के लाचिरागी गांव लाठौर में दो सौ करोड़ की लागत से शराब की फैक्ट्री लगेगी। इसमें अनाज से शराब का उत्पादन किया जाएगा। फैक्ट्री लगने पर 755 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
फैक्ट्री के लिए लाइसेंस जारी हो चुका है। नवंबर माह में निर्माण कार्य का शिलान्यास कराने की तैयारी में फैक्ट्री प्रबंधन जुटा हुआ है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं।
शराब फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप शाही ने बताया कि 14 एकड़ में बनने वाले कारखाना में प्रत्यक्ष रूप से 255 और अप्रत्यक्ष रूप से 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। बॉटलिंग प्लांट अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। 15 महीने के भीतर कारखाना पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। कारखाने में तीन मेगावाट क्षमता का केप्टिव कोजनरेशन विद्युत संयंत्र लगाया जाएगा।
इस फैक्ट्री के शुरू होने के बाद करीब 50 करोड़ रुपये प्रति वर्ष राज्य सरकार को टैक्स को जमा होगा। अनाज आधारित इस कारखाने में प्रतिदिन 250 टन मक्का और टूटा चावल की आवश्यकता पड़ेगी। इसकी आपूर्ति क्षेत्र के किसानों से ली जाएगी।
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मौजूदा भूमि के 33 फीसदी हिस्से को हरित पट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा। कारखाने के अगल बगल के गांवों के विकास के लिए सालाना 196ण्02 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें गांवों को गोद लेने तथा आदर्श गांव के रुप में विकसित करनेकरने, गांवों में सोलर लाइट की व्यवस्था करने, गांवों में प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने, कौशल विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, जागरूकता कार्यक्रम आदि पर बजट खर्च किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…