सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ दिया जाये लाभ : सांसद…
आमजन तक शत-प्रतिशत पहुंचे जन कल्याणकारी योजनाएं…
कानपुर, 14 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास की पात्र लाभार्थियों की सूची पंचायत भवन में डिस्प्ले की जाए तथा लोगों को जानकारी दी जाए कि वह सूची पंचायत भवन में जाकर देख सकते हैं।
इससे पात्र लाभार्थियों की सूची पारदर्शिता के साथ बनेगी तथा किसी भी प्रकार की कोई हेराफेरी की गुंजाइश नहीं रहेगी। इसके साथ ही शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ दिलाया जाए। यह बातें शुक्रवार को समीक्षा बैठक करते हुए मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने कही।
मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक रावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई। सांसद ने कहा कि शहर में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है, मेट्रो द्वारा जो भी सड़कें, सीवर लाइन व वाटर सप्लाई की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होती है तो कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात इनको प्राथमिकता से समयबद्ध पूर्ण कराया जाए। पेयजल व्यवस्था को लेकर कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उनको समयबद्ध पूर्ण कराया जाए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर कहा कि राशन की दुकानों में यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोटेदार वितरण करने वाली सामग्री का डिस्प्ले करें। इसके साथ ही यदि कहीं पर कोई वितरण से सम्बंधित शिकायत प्राप्त होती है तो प्राथमिकता से उसकी जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
विद्युत विभाग को लेकर कहा कि अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि यदि कोई कनेक्शन के लिए आवेदन करता है तो समय से उसको कनेक्शन मिल जाए। कहीं पर भी ओवर बिलिंग या ओवर चार्ज की शिकायत ना प्राप्त हो। इस दौरान शहर सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, सुरेंद्र मैथानी, मोहित सोनकर, एमएलसी अरुण पाठक, सलिल विश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, पुलिस उपायुक्त सलमान भट्ट, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0 सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…