लोगों के एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले दो चौक में गिरफ्तार…

लोगों के एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले दो चौक में गिरफ्तार…

लखनऊ। संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन की चौक पुलिस ने दो ऐसे शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम मशीन पर आने वाले लोगों के एटीएम बदलकर उनके अकाउंट से हजारों रुपए की नकदी पार कर दिया करते थे। चौक थाने की चौक चौकी के इंचार्ज राजेश कुमार यादव ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड कृष्णा नगर के रहने वाले गगनदीप सिंह उर्फ सोहेल व मशकगंज वजीरगंज के रहने वाले रोहित शुक्ला को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल फोन, 8 एटीएम कार्ड, एक स्कूटी और करीब 18 सौ रुपए की नकदी बरामद की है । उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि 30 सितंबर को हुसैनाबाद की रहने वाली समन हुसैन खान के साथ घटना हुई थी वो एटीएम पर पैसा जमा करने गई थी जहां कम जानकारी होने की वजह से वो पैसा नहीं जमा कर पा रही थी जहां इन्हीं लोगों के द्वारा उनकी मदद करने के बहाने बहाने उनके 15 हज़ार रुपए हड़प लिए थे उन्होंने बताया कि दूसरी घटना मड़ियांव के रहने वाले प्रमोद कुमार मिश्रा के साथ हुई थी प्रमोद कुमार मिश्रा का एटीएम कार्ड बदल कर उनके अकाउंट से करीब 30 हज़ार की नकदी निकालनी थी उन्होंने बताया कि ये दो घटनाएं तो प्रकाश में आई हैं बाकी जांच की जा रही है उनका कहना है कि गिरफ्तार किए गए गगनदीप और रोहित शुक्ला के द्वारा इस तरह की और कई घटनाएं भी की गई है जिन का पता लगाया जा रहा है उनका कहना है कि ये लोग एटीएम की लाइनों में लगकर कम जानकारी रखने वाले लोगों की मदद करने के बहाने उनका पिन नंबर जान लिया करते थे और एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम से पैसा निकाल लिया करते थे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…