मौलाना कल्बे जवाद के घर पहुंचे पुलिस के अफसर की शिष्टाचार भेंट…

मौलाना कल्बे जवाद के घर पहुंचे पुलिस के अफसर की शिष्टाचार भेंट…

लखनऊ। संवाददाता, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जावाद नक्वी के आवास पर आज एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा, एसीपी चौक आईपी सिंह और इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्रा ने पहुंच कर उन्हें खुद फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की । मौलाना कल्बे जवाद के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे पुलिस अफसरों को धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मोहर्रम, चेहलम ,12 रबी उल अव्वल और गणेश चतुर्थी के सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए बधाई देते हुए पुलिस के कार्यों की उन्होंने सराहना भी की। अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अमील शमसी और मीसम रिज़वी भी मौजूद थे । मौलाना कल्बे जवाद के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे पुलिस अफसरों ने मौलाना का स्वास्थ्य भी पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…