जिला पुरुष अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर आयोजित…

जिला पुरुष अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर आयोजित…

70 मरीजों का हुआ उपचार…

रायबरेली, 14 अक्टूबर 2022 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 से 16 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है | इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पुरुष चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर आयोजित हुआ |
शिविर का उद्घाटन जिला न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने किया | उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आज की व्यस्तम जिंदगी में लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रही है | हमें खुद में, परिवार के सदस्यों एवं आस-पास के लोगों के व्यवहार में कुछ असामान्य दिखाई दे शीघ्र ही मनोचिकित्सक से संपर्क करें | समय से निदान और इलाज से मनोविकारों पर काबू पाया जा सकता है |
पहले लोग संयुक्त परिवारों में रहते थे जिससे मुश्किल के समय में एक दूसरे का सहारा बनते थे जबकि अब एकल परिवारों में इस चीज का अभाव है | साथ ही तकनीकी के विकास ने भी मानसिक स्वास्थ्य को काफी प्रभावित किया है | जहां एक तरफ स्मार्टफोन और इंटरनेट के उपयोग ने जीवन को आसान बना दिया है वहीं इसके नकारात्मक प्रभाव भी अब सामने आ रहे हैं |
शिविर में लगभग 70 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया |
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल त्रिपाठी,विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिनव जैन, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.अंशुमान सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा अरुण कुमार वर्मा , राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप कुमार, निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी रिजवाना परवीन, सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंह, केस रजिस्ट्री असिस्टेंट संजय प्रजापति, संजय गुप्ता, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे