बदमाश हुए बेकाबू 36 घण्टो के अंदर दूसरी बड़ी घटना…

बदमाश हुए बेकाबू 36 घण्टो के अंदर दूसरी बड़ी घटना…

नमस्ते इंडिया के कलेक्शन एजेंट को गोली मार कर लूट….

इंस्पेक्टर ने कहा सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू, जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी…

लखनऊ। संवाददाता। लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिण जोन में 36 घंटों के दौरान दूसरी बड़ी घटना सामने आई है।गुरुवार की दोपहर पारा थाना क्षेत्र के आदर्श विहार में मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने नमस्ते इंडिया कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर नोटों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है । इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है आरोपी जल्द गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय कुलदीप मिश्रा अपने परिवार के साथ आदर्श विहार शिवपुरी पारा में रहते हैं । कुलदीप मिश्रा नमस्ते इंडिया दूध कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर तैनात हैं।कुलदीप कंपनी के कलेक्शन का कैश बैग में रखकर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे । घर के करीब आदर्श विहार में ही उन्हें दो मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने रोक कर उनका बैग छीनने का प्रयास किया। बदमाशों का जब कुलदीप मिश्रा ने विरोध किया तो एक बदमाश ने तमंचा निकालकर कुलदीप के सर पर गोली मार दी । गोली लगने के बाद कुलदीप लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े और बदमाश उनका नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है । इंस्पेक्टर पारा दधिबल तिवारी ने बताया कि नमस्ते इंडिया के कैश कलेक्शन एजेंट कुलदीप मिश्रा को बदमाशो ने गोली मार कर उनका बैग लूट लिया है बैग में करीब 50 से 60 हज़ार का कलेक्शन था और वो आज कलेक्शन कर वापस आ रहे थे तभी उनके घर के करीब ही घटना हुई है उन्होंने कहा कि कुलदीप के सर में कान के पास गोली लगी है उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है उन्होंने बताया कि आसपास और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है । इंस्पेक्टर का कहना है कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है और उनकी जल्द गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि काकोरी सर्किल के दुबग्गा थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर पुलिस से बेखौफ बदमाश सर्राफा कारोबारी मुन्नालाल मिश्रा का ज्वेलरी और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे । दुबग्गा पुलिस घटना का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि काकोरी सर्किल के पारा थाना क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा पुलिस को चुनौती देने वाली गोली मारकर लूट की दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया। बाहरहाल काकोरी सर्किल के पारा थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद मुद्रा में नजर आ रही है । उम्मीद जताई जा रही है कि घटना का जल्द खुलासा हो सकता है । बुधवार और गुरुवार को हुई घटना के बाद ये भी कहा जा रहा है कि मुमकिन है कि पारा में कुलदीप मिश्रा को गोली मारकर बैग लूटने वाले वही बदमाश हो सकते है जिन्होंने बुधवार की दोपहर दुबग्गा थाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी मुन्नालाल मिश्रा का ज्वैलरी और नोट से भरा बैग उड़ाया था।
बदमाशों की गोली से घायल कुलदीप मिश्रा की अस्पताल में हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे डीसीपी राहुल राज का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी इलाके में पुलिस गश्त को तेज कर दिया गया है उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायल कुलदीप मिश्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…