कोलकाता के एस्के मूवीज स्टूडियो में भीषण आग…
कोलकाता, 13 अक्टूबर। दक्षिण कोलकाता के टालीगंज से सटे कूदघाट इलाके में गुरुवार सुबह-सुबह एस्के मूवीज के स्टूडियो में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को देने के बाद मौके पर दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।
दमकल विभाग के अनुसार आग पर 15 गाड़ियों की मदद से काबू पा लिया गया है। फिलहाल किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। इधर, प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग सुबह करीब सात बजे लगी। आग टालीगंज के कुंदघाट इलाके के स्टूडियो मुहल्ले की एक प्रोडक्शन कंपनी के गोदाम में लगी।
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय विधायक व राज्य के खेल व बिजली मंत्री अरूप विश्वास भी पहुंचे। आग घनी आबादी वाले इलाके में लगी थी, जिसके चलते आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के बाद डर से आसपास के लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…