रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगायें पश्चिम देश : जेलेंस्की…
कीव, 12 अक्टूबर। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ‘आतंक की एक नई लहर’ के जवाब में पश्चिम देशों से रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। श्री जेलेस्की ने कहा कि सोमवार को रूस के मिसाइलों में हमले में कम से कम 19 नागरिक मारे गए और इससे कही अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमले से उबरने में हमें थोड़ा वक्त लगेगा।”
बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को और हमलों के बाद श्री जेलेंस्की ने पश्चिम देशों से रूस पर राजनीतिक दबाव बढ़ाने और यूक्रेन का समर्थन करने के लिए नए तरीके खोजने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “आतंक की नई लहर के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराये जाने की जरूरत है तथा पश्चिमी देशों को उस पर राजनीतिक दबाव और यूक्रेन के समर्थन के लिए नये प्रतिबंध लगाये जाने चाहिए।” उन्होंने मंगलवार को जी 5 समूह के देशों के सार्थ आपतकाली वर्चुअल बैठक बाद यह अह्वान किया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…