वामपंथी छात्र संगठन ने दिल्ली सरकार पर अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर चुप रहने का आरोप लगाया…
नई दिल्ली,। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक खुला पत्र लिखकर उनकी सरकार पर बीआर आंबेडकर की विचारधारा का पालन न करने और अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर चुप रहने का आरोप लगाया है।
वामपंथी छात्र संगठन ने पत्र में कहा कि एक धर्मांतरण कार्यक्रम में उपस्थिति पर विवाद के कारण केजरीवाल के मंत्रिमंडल में शामिल राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा “आंबेडकर के साथ विश्वासघात” है।
आइसा ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी (आप) खुद को भाजपा का विकल्प बताती है, वहीं दूसरी तरफ वह घृणा की राजनीति को चुनौती नहीं देती।
संगठन ने कहा कि आप 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा करने में “विफल” रही और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर दिल्ली पुलिस द्वारा कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए जाने पर चुप रही।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…